Panchak February 2022 mein kab se hai: हिंदू शास्त्र के अनुसार पंचक में शुभ और मांगलिक कार्य करना वर्जित रहता हैं। इन दिनों में मंगल से जुड़ी चीजों का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए। आपको बता दे, पंचक को कुछ लोग भदवा के नाम से भी पुकारते हैं। इस साल पंचक 2 फरवरी दिन बुधवार से शुरू होकर 6 फरवरी दिन रविवार तक रहेगा। पंचक के दिनों क्या काम नहीं करने चाहिए पंचक के नियमों को इस श्लोक में बताया गया है - अग्नि-चौरभयं रोगो राजपीडा धनक्षतिः। संग्रहे तृण-काष्ठानां कृते वस्वादि-पंचके।। इस श्लोक का मतलब ये है कि पंचक के दौरान लकड़ी को एकत्र करना, पंलग खरीद कर घर पर लाना या उसे बनवाना, घर की छत बनवाना और दक्षिण दिशा की यात्रा जैसे कार्य बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। ये कार्य इन दिनों अशुभ होते हैं। मान्यता के अनुसार पंचक में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। पंचक में कुछ कार्यों को छोड़कर अन्य कार्य किए जा सकते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार पंचक में मंगल से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए। इन दिनों अग्नि से बचने की कोशिश करनी चाहिए। गुस्सा नहीं करना चाहिए। वाणी में मधुरता रखनी चाहिए। जब पंचक रविवार से प्रारंभ होता है तो इसे रोग पंचक कहते है। सोमवार के दिन पड़ने वाला पंचक राज पंचक कहलाता है। मंगलवार के दिन जब पंचक लगता है, तो इसे अग्नि पंचक कहते है। शुक्रवार से आरंभ होने वाला पंचक चोर पंचक कहलाता है। शनिवार को लगने वाला पंचक मृत्यु पंचक कहलाता है। बुधवार और गुरुवार से यदि पंचक आरंभ होता हैं, तो उन दिनों ये पांच कार्यों नहीं करने चाहिए।
Panchak February 2022 mein kab se hai: According to Hindu scriptures, auspicious and auspicious work is prohibited in Panchak. Things related to Mars should be used very carefully during these days. Let me tell you, some people also call Panchak by the name of Bhadwa. This year Panchak will start from Wednesday on 2nd February and will last till Sunday on 6th February. If you are going to do some auspicious and auspicious work these days, then you can get here the date, importance of Panchak and many other types of information related to it. What should not be done on the day of Panchak The rules of Panchak are explained in this verse - Agni-chourabhayam diseases Rajpeeda Dhanakshatih. Sangere Trina-Kashthanam for Vaswadi-Panchke. The meaning of this verse is that during Panchak, one should not do any work like collecting wood, buying a bed or getting it made at home, building the roof of the house and traveling in the south direction. These actions are inauspicious these days.
#Panchak2022February